कोटा(राज.) में पढ़ रही छात्रा अपहरण,30 लाख की मांगी फिरौती,कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा

कोटा(राज.) में पढ़ रही छात्रा अपहरण,30 लाख की मांगी फिरौती,कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा

शिवपुरी — जिले के बैराड़ के स्कूल संचालक की बेटी का कोटा में अपहरण हो गया. बताया जाता है कि बेटी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी तभी सोमवार को अचानक स्कूल संचालक की बेटी लापता हो गई और स्कूल संचालक के मोबाइल पर बेटी के हाथ पैर बंधे फोटो अपहरण कर्ता ने भेज दिए और 30 लख रुपए की फिरौती मांगी. मामले की जानकारी कोटा पुलिस को लगते ही हरकत में आ गई और टीमों का गठन कर छात्रा को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है.

बताया जाता है कि पुलिस ने मामले को ट्रेस कर लिया है और हो सकता है कि आज ही मामले का खुलासा कर दे. छात्र के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि उसकी पुत्री काव्य धाकड़ 20 वर्ष 2023 से कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. छात्र के पिता ने बताया कि सोमवार की दोपहर 3:00 उनके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें काव्य के हाथ पैर बंधे हुए देख रहे थे मैसेज भेजने वाले ने बताया कि आपकी पुत्री को किडनैप कर लिया है अगर जिंदा चाहते हो तो 30 लख रुपए भिजवा देना. मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी और शाम तक रुपए भिजवाने के लिए कहा. जब रघुवीर धाकड़ ने इतने रुपए न होने की बात कही और थोड़ा समय मांगा तो अपहरण करता ने छात्रा को मारने की धमकी दी जिसके बाद इसकी जानकारी रघुवीर ने कोटा पुलिस को दी.

उन्होंने बताया कि 2 साल पहले बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी जहां पूरी क्षेत्र के जरिया खेड़ा गांव का रहने वाला रिंकू धाकड उसकी बेटी को परेशान किया करता था. इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसके बाद बेटी के नंबर पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों से उसे धमकी मिलने लगी थी इसके बाद बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था बेटी 6 माह तक शिवपुरी में ही रखा। इसके बाद उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया रघुवीर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बेटी को सितंबर 2023 में कोटा छोड़कर गए थे. विज्ञान नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी उस रोज फोन पर बात होती थी रविवार को भी बेटी की उसकी मां से बात हुई थी तब उसने एग्जाम देकर आने की बात कही थी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें