केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा, ओला पीड़ितों से करेंगे मुलाकात कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह ले सकते है सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा, ओला पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह ले सकते है सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता

शिवपुरी…. लोकसभा टिकट घोषित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार क्षेत्र में बुधवार को आएंगे। इस दौरान वे ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मिलेंगे। लंबे समय बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में भाजपा कार्यालय पर भी जाएंगे। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि
सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव
फिर से भाजपा में शामिल हो सकते
हैं। उनके साथ उनके बेटे रामवीर यादव और अन्य समर्थक भी भाजपा में वापसी करेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को गुना और चंदेरी में भ्रमण के बाद शाम पौने छह बजे मनपुरा गांव पहुंचेंगे। यहां सिंधिया ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से
मिलेंगे। मनुपरा के साथ वे दुल्हई भी
जाएंगे। इसके बाद रात पौने नौ बजे
सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां
पर बैजनाथ सिंह यादव फिर से
भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा कार्यालय पर सिंधिया 15
मिनट के लिए ही रुकेंगे और इसके
बाद ग्वालियर रवाना हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों भाजपा
द्वारा जारी की गई लोकसभा टिकटों
की सूची में सिंधिया को गुना- शिवपुरी
से लोकसभा का उम्मीदवार
गया है।

बता दे की बैजनाथ सिंह यादव कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाते हैं। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी थी तो बैजनाथ सिंह यादव भी उनके साथ भाजपा में आ गए थे। विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी और कोलारस विधानसभा से सिंधिया समर्थक महेंद्र यादव के खिलाफ
चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव वे हार गए थे। अब वे एक बार फिर भाजपा में वापसी करने वाले हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें