किसान के खाते से ठगी कर 4.92 लाख पार करने वाले दो भाइयों पर इनाम घोषित,

किसान के खाते से ठगी कर 4.92 लाख पार करने वाले दो भाइयों पर इनाम घोषित,

पिछोर | पडरा गांव के व्यक्ति के खाते से धोखे से 4.92 लाख रु. पार करके दो भाई गायब गए हैं। एसपी शिवपुरी ने गिरफ्तारी के लिए दोनों पर 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।
बलराम 30 पुत्र बेनीप्रसाद लोधी निवासी ग्राम मजरा निदानपुर ग्राम पडरा से 4.92 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। निदानपुर के ही दो भाई गोलू उर्फ इंद्रकुमार (32) पुत्र अजबसिंह लोधी और नीतेश (24) पुत्र अजब सिंह लोधी ने बलराम के खाते से छल पूर्वक 4 लाख 92 हजार 611 रु. पार कर दिए। दोनों के खिलाफ पिछोर थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए दोनों भाइयों पर 2_2 हजार का इनाम घोषित कर दिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें