कृषि उपज मंडी में 80 प्लॉटों रसीदें काटने में भेदभाव, विरोध के बाद नीलामी रद्द

कृषि उपज मंडी में 80 प्लॉटों रसीदें काटने में भेदभाव, विरोध के बाद नीलामी रद्द

शिवपुरी | कृषि उपज मंडी शिवपुरी में करीब 80 प्लॉट की नीलामी के लिए मंगलवार को फार्म जमा कर रसीदें काटी गईं, लेकिन कई लोगों को इस बात का पता नहीं चला और जिन्हें आखिरी वक्त पता चला तो वह मंडी पहुंच गए। आरोप-प्रत्यारोप लगने के बाद मंडी प्रबंधन ने बुधवार को होने वाली प्लॉट नीलामी रद्द कर दी है। कृषि उपज मंडी समिति (पिपरसमा) शिवपुरी में थोक सब्जी के करीब 46 और गल्ला वाले एरिया में 30 प्लॉट की नीलामी होनी है। इसे लेकर मंगलवार को फार्म भरवाकर रसीदें काटी गईं। जैसे ही दूसरे व्यापारियों को पता चला तो मंडी पहुंच गए। कुछnलोगों को फार्म नहीं मिल पाए तो कुछ लोगों की रसीदें नहीं कट सकीं। इस दौरान 50 से ज्यादा लोग रसीदें नहीं कटवा पाए। विरोध होने के बाद मंडी सचिव ने बुधवार को प्लॉट नीलामी नहीं करने की बात कही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें