भात देकर लौट रहे शिक्षक की बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त,शिक्षक की मौत,महिला अस्पताल में भर्ती

भात देकर लौट रहे शिक्षक की बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त,शिक्षक की मौत,महिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी….खबर शिवपुरी के बमरा गांव से है ।जहां बमरा टोरिया के बीच बनी पुलिया पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई है । शिक्षक की परिचित महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि शिक्षक और महिला बाइक के साथ घायल अवस्था में मंगलवार बुधवार की रात बमरा टोरिया की पुलिया के नीचे घायल अवस्था में मिले थे जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया और महिला का जिला अस्पताल में उपचाररत है ।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के पड़ोरी गांव के रहने वाले शिक्षक लाखन सिंह यादव (55) चिलाबत गांव की रहने वाली उनकी परिचित पुष्पा शर्मा के साथ मुंहबोली बहन के यहां भात देकर लौट रहे थे। तब ही ये हादसा हो गया।
शिक्षक के पुत्र सुल्तान यादव ने बताया कि उसके पिता मंगलवार की शाम 6 बजे घर से बमरा के लिए निकले थे। बमरा पहुंचने के बाद उनसे फोन पर भी बात हुई थी। उसके साथ उनकी एक परिचित महिला पुष्पा शर्मा के साथ और भी लोग
थे, लेकिन रात में वह भात का कार्यक्रम खत्म होने पर पुष्पा के साथ बाइक से लौट रहे थे। बहुत देर तक भी वापस नहीं आने पर उसकी तलाश की। तब रात ढाई बजे उसके पिता और महिला पुलिया के नीचे बाइक सहित मिले। पुलिस ने शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें