अहमदाबाद से भिंड जा रही शरद ट्रेवल्स की बस हाई लिमिट पोल से टकराई,कोई जनहानि नहीं

अहमदाबाद से भिंड जा रही शरद ट्रेवल्स की बस हाई लिमिट पोल से टकराई,कोई जनहानि नहीं

शिवपुरी/…खबर गुना बायपास से है ।जहां यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस बैक करते समय हाई लिमिट पोल से टकरा गई । बताया जा रहा है बस शराब के नशे में था । हाई लिमिट पोल से टकराते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई । घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचते ही छानबीन शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार शरद ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से भिंड स्वारी ले कर जा रही थी। इस दौरान बस ड्राइवर बस को बायपास से न ले जाकर शहर के अंदर ही आ गया । और ड्राइवर के ध्यान न देने से बस हाई लिमिट पोल से टकरा गई । बस के टकराने से पोल का हिस्सा निकलकर दूसरे हिस्से में जा पहुंचा। वो तो गनीमत यह रही कि पोल के गिरते समय वहां कोई नहीं था वरना पोल से कोई भी चोटिल हो सकता था । पोल से बस टकराने के बाद ड्राइवर बस को वहां से भगा कर ले गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ड्राइवर शराब के नशे में था । देहात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें