संत विद्यासागर महाराज की स्मृति में कवि सम्मेलन आज

संत विद्यासागर महाराज की स्मृति में कवि सम्मेलन आज

शिवपुरी| अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा महापुरुषों के स्मरण निमित आयोजन के क्रम में 26 फरवरी को पूज्य विद्यासागर महाराज स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन पोहरी में राधाकृष्ण वाटिका में सांय 7 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक पोहरी | साहित्य परिषद अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि आध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत पूज्य विद्यासागर महाराज को स्मरण निमित उक्त अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
आयोजित पोहरी में किया जा रहा है, जिसमे डॉ कविता किरण फिल्मी गीतकार फलाना राजस्थान से, बाबू गीतेश्वरी फिल्मी गीतकार आष्टा।सीहोर से, वाह भाई वाह फेम अंजली गुप्ता, उर्वशी गौतम, आशुतोष ओज, प्रदीप अवस्थी, शरद गोस्वामी शिवपुरी से सतीश दीक्षित किंकर बैराड़ से
कविता पाठ करेंगे। पूज्य महाराज को शाब्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें