London में हुई Alia Bhatt की क्राइम सीरीज पोचर की स्पेशल स्क्रीनिंग

London में हुई Alia Bhatt की क्राइम सीरीज पोचर की स्पेशल स्क्रीनिंग

February 22, 2024
मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट की क्राइम सीरीज पोचर की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में लंदन में हुई है। आ‎लिया इन दिनों वेब सीरीज पोचर को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज के साथ बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर वो जुड़ी है। ये सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है जो भारतीय इतिहास में हाथी दांत के अवैध शिकार के सबसे बड़े गिरोह का पता लगाती है। इसका प्रीमियर 23 फरवरी को होने वाला है। हाल में लंदन में इस अपकमिंग अमेज़न ओरिजिनल की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई जहां फिल्म देखने आए गेस्ट्स से इसकी खूब तारीफ की और बेहद पॉजिटिव और प्रॉमिसिंग रिएक्शन के साथ इसका स्वागत किया। इस सीजीज को एमी पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर रिची मेहता ने लिखा, क्रिएट किया और डायरेक्ट किया है। क्यूसी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित पोचर में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई टैलेंटेड एक्टर्स शामिल हैं। इसकी कहानी भारतीय वन सेवा अधिकारियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं, पुलिस कांस्टेबलों और अच्छे लोगों के एक ग्रुप पर आधारित है जिन्होंने इस इन्वेस्टिगेटिव को ट्रैक करने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में डाल दी। सीरीज के प्रचार के लिए रिची मेहता, प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के निर्देशक, मनीष मेंघानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, आलिया भट्ट और क्यूसी एंटरटेनमेंट के प्रिंसिपल रेमंड मैन्सफील्ड और सीन मैककिट्रिक लंदन गए।

इस दौरान फ्रीडा पिंटो, गुरिंदर चड्ढा, मीरा सयाल, अनु मेनन, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट सहित मशहूर फिल्म मेकर्स, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन और मीडिया के सदस्यों ने स्पेशल प्रिव्यू में हिस्सा लिया। इसके बाद पोचर टीम संग लियोनेल हचेमिन, प्रोग्राम मैनेजर वाइल्ड लाइफ क्राइम, आईएफएडब्ल्यू यूके के साथ बातचीज की गई। ये बातचीत इस सीरीज के निर्माण, रिची द्वारा किए गए रिसर्च और घटित वास्तविक घटनाओं की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए तथ्य और कल्पना को बैलेंस करने पर केंद्रित थी।

Facebook Twitter

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें