Ragini Khanna को नहीं ‎मिला गोविंदा की भांजी होने का फायदा

Ragini Khanna को नहीं ‎मिला गोविंदा की भांजी होने का फायदा

February 22, 2024
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार गो‎विंदा की भांजी रा‎गिनी खन्ना ने कहा है ‎कि उन्हें कभी गो‎विंदा की भांजी होने का फायदा नहीं ‎मिला है। हालां‎कि कई ऐसी एक्टर्स और एक्ट्रेसेज हैं, जिनका संबंध बड़े-बड़े स्टार्स हैं। इनमें से ज्यादातार लोग को इन संबंधों और रिश्तों का लाभ नहीं मिल पाता है। 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक, आरती सिंह और सौम्या सेठ के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उनकी एक भांजी भी हैं, जो टीवी की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। गोविंदा की इस भांजी का नाम रागिनी खन्ना है। रागिनी ने राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी और ससुराल गेंदा फूल जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। रागिनी खन्ना का गोविंदा जैसे स्टार के साथ संबंध होने पर और उनके करियर पर इसके असर के बारे में बात की। बता दें ‎कि रागिनी 39 साल की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा कि इसका उन्हें एडवांटेज नहीं मिला है।

उन्होंने जोर देकर कहा ‎कि ऐसा नहीं है। वह बहुत बहुत बड़े स्टार हैं। पहली बात तो यह कि मैं उनकी बेटी नहीं हूं। रागिनी खन्ना ने कहा मैं नामू (टीना आहूजा) से प्यार करती हूं, मैं यश (यशवर्धन आहूजा) से प्यार करती हूं, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। उन्होंने कहा कि गोविंदा और उनकी फैमिली संग मजबूत रिलेशन हैं। हालांकि, रागिनी खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि टीवी इंडस्ट्री में सफलता पर्सनल एबिलिटी यानी योग्यता पर आधारित है, न कि केवल फैमिली रिलेशनशंस पर। रागिनी खन्ना ने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी की वजह से वह 4 साल तक गोविंदा से नहीं मिल पाई थीं। लेकिन उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखे। उन्होंने कहा कि गोविंदा और उनकी फैमिली से गहरा रिश्ता है। रागिनी खन्ना ने कहा कि वह अक्सर उनकी फैमिली में होने वाले फंक्शंस और फेस्टिवल में हिस्सा लेने उनके घर जाती हैं। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों को किस तरह देखा जाता है, रागिनी खन्ना ने इस कॉन्सेप्ट पर बेहद दुख जताया कि टीवी को अक्सर फिल्मों से कमतर माना जाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें