बेटे का अंगूठा काटकर की अघोरी पूजा,पिता ने की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की शिकायत

बेटे का अंगूठा काटकर की अघोरी पूजा,पिता ने की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की शिकायत

मंगलवार को एक पिता अपने बेटे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायती आवेदन दिया कि अघोरी विधा सीख रहे एक तांत्रिक ने मेरे बेटे का अंगूठा काटकर उसके रक्त से पूजा कराई उसके बाद से बेटा बीमार है

शहर के कोतवाली क्षेत्र के मनियर के रहने वाले 9वी कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बालक देवेंद्र राठौर ने बताया की गत 8 फरवरी वह घर पर था इसी बीच मनियर तालाब के पास रहने वाला बिस्सी गुर्जर घर अयाऔर खुद को मेरे पिता मोहर सिंह राठौर की पहचान बताते हुए भंडारे में निमंत्रण खाने चलने की बात कहने लगा । इसके बाद वह बिस्सी गुर्जर के साथ बाइक पर सवार होकर भंडारा खाने चला गया । बिस्सी उसे बांकडे हनुमान मंदिर के पास ले गया । जहां चबूतरे के चारों ओर माला और नारियल रखकर उसने नग्न होकर पूजा पाठ करना शुरू किया और कुछ देर बाद उसने मेरे हाथ के अंगूठे को जबरदस्ती चाकू से काट दिया और उंगली से निकले खून को नारियल पर चढ़ाने लगा । जब बेटा देवेंद्र चीखा तो उसने देवेंद्र के गले पर चाकू रखकर मार देने की धमकी दी। उसके बाद बिस्सी गुर्जर उसे मोटरसाइकिल से घर पर छोड़ गया । और जाते हुए धमकी दे गया कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा । रात में नींद न आने पर उसने सारी बात अपने पिता को बताई । पिता मंगलवार को उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर आया और बिस्सी गुर्जर की शिकायत की ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें