आज इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन शिविर

आज इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे आधार अपडेशन शिविर

शिवपुरी, 20 फरवरी 2024/ प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
यह शिविर 21 फरवरी को ब्लॉक पिछोर के ग्राम मौकुड़ेच्छा, मचमौर, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम अमरपुर देवारा, किशनपुरा, कोलारस ब्लॉक के ग्राम पिपरया, रेंझा, बदरवास ब्लॉक के ग्राम डुमेला, बारौदिया, ब्लॉक करैरा के ग्राम राजगढ़, उढवाहा, ब्लॉक नरवर के ग्राम बिची, कड़िचाकाशीपुर, ब्लॉक पोहरी के ग्राम बालापुर, बेहराखोड़, उपसिल, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम गुरावल, कोटा में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 96/2024 —00–

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें