Hamas की टॉप लीडरशिप में फूट

Hamas की टॉप लीडरशिप में फूट

February 20, 2024
इजराइल ने कहा- गाजा में शिकस्त की कगार पर आतंकी संगठन

तेल अवीव। इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट ने कहा है कि गाजा में आतंकी संगठन हमास को लगातार पीछे हटना पड़ रहा है और इसकी वजह से उसकी टॉप लीडरशिप में फूट पड़ गई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैलेंट ने कहा कि इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 के हमलों का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार पूरी तरह अकेला पड़ गया है। हमारा मानना है कि वो राफा में आम लोगों के बीच छिपा है, उसे जल्द पकडऩे की कोशिशें जारी हैं। हाल ही में एक टनल में भागते हुए उसका वीडियो भी सामने आया था।

गैलेंट ने कहा कि हमारे पास कुछ इंटेलिजेंस रिपोट्र्स मौजूद हैं। इनमें साफ तौर पर कहा गया है कि खान यूनिस में हमास की शिकस्त के बाद विदेश में रह रही टॉप लीडरशिप बहुत नाराज है और उसने सिनवार को अकेला छोड़ दिया है। हमास का मानना है कि सिनवार की वजह से ही गाजा को इजराइल ने तबाह कर दिया है। इसके अलावा खान यूनिस इलाके में हमास का खात्मा हो चुका है। इसके पहले इजराइली सेना की नॉदर्न कमांड के साथ मीटिंग में गैलेंट ने कहा- हमास के आतंकी सरगना डरे हुए हैं और हालात ये हैं कि अब ये एक-दूसरे पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। गाजा में हमास का रेडियो स्टेशन भी खामोश हो चुका है। हमारी फौज बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और यही वजह है कि हमास के आतंकी अब आम लोगों के बीच राफा इलाके में छिप रहे हैं। हमारी इस पर पैनी नजर है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें