ट्रैक्टर और बस की आमने सामने भिडंत,यात्रियों को आई मामूली चोटे

ट्रैक्टर और बस की आमने सामने भिडंत,यात्रियों को आई मामूली चोटे

शिवपुरी शहर के मनियर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर की आमने से सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में बस और ट्रैक्टर सवार तीन से चार लोगों को मामूली चोटे आईnहैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। आज मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष ने कोतवाली में एक्सीडेंट की शिकायत
दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग रघुवंशी बस सर्विस की बस (MP33P0353) गुना बायपास की ओर से आ रही थी। इसी दौरान मनियर बायपास के पास बस ने
सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया साथ ही बस और ट्रैक्टर की बॉडी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस घटना में बस और ट्रैक्टर में सवार तीन से चार सवार घायल हुईं है। जिन्हें कोतवाली पुलिस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें