शहर में हो रहे अवैध उत्खनन पर राज्य सूचना आयोग ने वीडियो जारी कर कहा ऐसा कैसे हो सकता है खनिज अधिकारी को मालूम न हो

शहर में हो रहे अवैध उत्खनन पर राज्य सूचना आयोग ने वीडियो जारी कर कहा ऐसा कैसे हो सकता है खनिज अधिकारी को मालूम न हो

शिवपुरी/… शहर के फतेहपुर में नई पुलिस लाइन के।पीछे अवैध मुरम उत्खनन मामले में राज्य।सूचना आयुक्त भोपाल ने आपत्ति ली है। राज्य।सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने सोशल।मीडिया पोस्ट जारी की है। शहर में अवैध।उत्खनन की खबर नहीं होने को लेकर जिला खनिज अधिकारी के बयान पर सवाल उठाया है। कहीं भी अवैध उत्खनन के लिए खनिज अधिकारी की जबावदेही है। राज्य सूचना आयुक्त ने पोस्ट में कहा कि शिवपुरी से मेरे पास कई कॉल आए। लोग ये जानना चाहते हैं कि नई पुलिस के।पीछे जो अवैध उत्खनन हो रहा है, क्या।उसकी जानकारी लोग आरटीआई में ले सकते हैं? अगर प्रशासन की सहमति से।ये उत्खनन हुआ है? यहां श्मशान घाट
का रास्ता बंद हो गया है। लोग प्रभावित हैं।तो ऐसी जानकारी स्वतः प्रशासन को पोर्टल पर जारी करनी चाहिए। खनिज।अधिकारी का बयान देखा है कि अवैध उत्खनन का मामला संज्ञान में नहीं है,
अगर हो रहा है तो रुकवाई। अखबार,मीडिया।वालों को, जनता को मालूम है तो अवैध।उत्खनन हो रहा है, ( खनिज अधिकारी।का) यह जवाब स्वीकार्य योग्य नहीं है। ये।जो साहब हैं, इनको कुछ आइडिया नहीं।है, ऐसा कैसे हो सकता है। खनिज।अधिकारी जवाबदेही है कि कहीं भी।शिवपुरी में खनन हो रहा है तो उस पर नजर रखें। शहर के बीचों बीच अवैध उत्खनन हो रहा है, ऐसा कैसे हो सकता है कि खनिज अधिकारी की जानकारी में नहीं हो पूरा मामला। अब खनिज अधिकारी भी क्या करें जब राजनीतिक लोगों का दवाब होता है तो अधिकारी भी चुप्पी साध लेते है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें