वीर शिवाजी जयंती से विविध आयोजनों को आयोजित करेगी साहित्य परिषद।

वीर शिवाजी जयंती से विविध आयोजनों को आयोजित करेगी साहित्य परिषद।
महामना की जयंती से समाज सुधारक,बलिदानियों को नमन करेगी साहित्य परिषद।

शिवपुरी:छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वी जयंती से 19 फरवरी से 29 फरवरी तक 10 दिवस अखिल भारतीय साहित्य परिषद विविध आयोजन आयोजित करेगी।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी से वीर शिवाजी महाराज की 394 वी जयंती से आयोजनों के क्रम में 21 फरवरी को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा द्वारा लिखित गीत का प्रमोशन,25 फरवरी को संत रविदास जयंती उपलक्ष्य में नरवर में कवि सम्मेलन,26 फरवरी को आचार्य विद्यासागर जी की स्मृति में पोहरी में कवि सम्मेलन 27 फरवरी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर पिछोर में कवि सम्मेलन व 29 फरवरी को शिवपुरी में कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती से भारतवर्ष के इन महापुरुषों को नमन,पुण्य स्मरण करने हेतु आगामी 10 दिवस तक आयोजनों के माध्यम से जनजागरण किया जायेगा।साथ ही साहित्य के माध्यम से विषमताओं को दूर करने की कोशिश जारी रहेगी।
शिवपुरी जिले के समस्त साहित्यकारों के माध्यम से युवाओं,महिलाओं,सेनानियों व श्रमिको के बीच मे पहुचकर इस तरह से आगामी 10 दिवस आयोजन रहेंगे।आचार्य विद्यासागर जी महाराज का पुण्य स्मरण व उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश भी इन आयोजनों के माध्यम से डाला जायेगा, साथ ही स्वर्गीय परशुराम शुक्ल विरही व स्वर्गीय अमर शर्मा(सेनानी)को भी श्रद्धा सुमन अर्पित उक्त आयोजनों के माध्यम से किए जायेंगे।इस तरह महामना की जयंती से समाज सुधारक, बलिदानियों को स्मरण करने हेतु 10 दिवसीय आयोजन आयोजित किये जायेंगे।प्रदीप अवस्थी ने सभी से सहभागिता का आग्रह किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें