बच्चों के खेल मैदान को दबंग ने ट्रैक्टर पिलाऊ से जोता, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत,रन्नौद थाने का मामला

बच्चों के खेल मैदान को दबंग ने ट्रैक्टर पिलाऊ से जोता, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत,रन्नौद थाने का मामला

देखें वीडियो👇👇

Shivpuri/…. खबर रन्नौद थाना क्षेत्र के अकझिरी गांव से है जहां गांव में बने खेल मैसन को एक दबंग ने सुबह सुबह ट्रैक्टर पिलाऊ लगाकर जोत दिया । जिसका वहां खेल रहे बच्चे और नौजवानों ने विरोध किया । लेकिन दबंग ने अनसुनी करते हुए खेत की जुताई चालू रखी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त दबंग मैदान जोतने पहुंचा तब मैदान में बहुत से बच्चे और नौजवान खेल रहे था । जिन्हे उसने धमकी दे वहां से भगा दिया । उसके बाद सभी बच्चों और नौजवानों ने एक लोडिंग गाड़ी किराए से की और सभी उसमें बैठकर रन्नौद थाने पहुंच गए । और दबंद की शिकायत थाने में दर्ज कराई ।
जानकारी के अनुसार निवर्तमान सरपंच ने गांव की ही एक जमीन खेल मैदान के लिए आवंटित की थी तभी से सभी बच्चे और किशोर उसी खेल मैदान में खेला करते थे। बताया जा रहा है कि खेल मैदान के पास एक तालाब है और उसी के पास हरिओम ओझा की जमीन भी लगी हुई है की धनिया की फसल खड़ी हुई है । बच्चों के मैदान में खेलने से बार बार बच्चों का खेत में आना जाना लगा रहता है जिसे हरिओम की फसल खराब हो रहे थी ।बस इसी से नाराज होकर हरिओम से आज तड़के खेल मैदान को जोत दिया । जबकि थाने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि हरिओम सरकार जमीन पर कब्जा करना चाहता है । वहीं थाना प्रभारी अरविंद चौहान का कहना है कि हरिओम ने ये सब फसल उजड़ने के चलते किया है । सरपंच से बात हो गई है वह उसे समतल करा देगा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें