हाइवे के पास मील 200 गायों के शव,लोग हैरत में कहां से आए इतने शव किसी को नहीं पता

हाइवे के पास मील 200 गायों के शव,लोग हैरत में कहां से आए इतने शव किसी को नहीं पता

देखें वीडियो👇👇👇

शिवपुरी- करैरा से 2 किमी दूर एवं हाइवे से महज 500 मीटर अंदर जंगल में एक साथ 200 से ज्यादा गायों के शव पड़े मिले है। इनकी मौत कैसे हुई, और यह कहां से आई यह किसी को नहीं पता। ग्रामीण भी इन गाय के इन शवो को लेकर हैरान है । इनकी दुर्गंध से सिल्लारपुर के आसपास के ग्रामीण परेशान है।
सिल्लारपुर पंचायत के सरपंच अरविंद लोधी का कहना है कि हम अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि इतनी संख्या में गाय कहां से आई,,,मृत
गायों के पेट से पॉलीथिन निकल रहीं हैं,,,इससे ऐसा लग रहा है कि शहरी क्षेत्र से इन्हें गाड़ियों से लाकर यहां छोड़ा गया होगा,,,उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा गाय तो जिंदा थीं जो डरकर यहां से भाग गईं। करैरा के पास यूपी का झांसी शहर है आशंका है कि गायों को उसी ओर से लाया गया होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें