जिले में दूसरे दिन भी हुई सैंपलिंग,पिकनिक बेकरी गोदाम किया सील

जिले में दूसरे दिन भी हुई सैंपलिंग,पिकनिक बेकरी गोदाम किया सील

देखें वीडियो👇👇👇👇

शिवपुरी /…. जिले भर में खाद्य पदार्थों में मिलावट कर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ
खिलवाड़ कर रहे व्यवसायियों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर द्वारा जारी।किए गए निर्देशों के क्रम में लगातार दूसरे दिन कार्रवाई जारी रही। आज।शिवपुरी के साथ-साथ कोलारस में भी।एसडीएम के मार्गदर्शन में कार्रवाई की।गई। कार्रवाई के दौरान जहां शिवपुरी।में एक बेकरी में अमानक खाद्य।सामग्री पाए जाने पर उसके गोदाम को सील कर दिया गया तो करैरा में दूध डेयरी व मिठाई की दुकान पर नकली दूध बिकता हुआ पाया गया।
शिवपुरी एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि तारकेश्वरी कालोनी गुरुद्वारा रोड स्थित पिकनिक बेकरी गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के
गोदाम दौरान खाद्य पदार्थों की जांच की गई और सैंपल लिए गए। इसी क्रम में अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पिकनिक बेकरी गोदाम को सील किया
गया है। पिकनिक बेकरी के तीन आउटलेट चेक कर वहां से भी सँपल लिए गए हैं। इसके अलावा शिवपुरी में पीएस होटल एंड रेस्टोरेंट, ब्रेड एंड चीज बेकरी आर्यसमाज रोड शिवपुरी पर भी टीम ने निरीक्षण किया और खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में कोलारस में भी सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के अनुसार कारवाई के दौरान दुग्ध सहकारी संघ मानीपुराnकोलारस के दूध डेयरी संचालक राजकुमार जैन के यहां से दूध का सँपल
लिया गया। यहां दूध में मिलावट पाई गई और सेम्पल फेल निकला। इसके अलावा एक अन्य मिठाई की दुकान के संचालक मुकेश शर्मा के यहां जब छापामार कार्रवाई की गई तो यहां से मिठाई का सैंपल लिया गया। मिठाई का सँपल फेल निकला। मौके से मिलावटी दूध व मिठाई के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इस कार्रवाई में एसडीएम
मोतीलाल अहिरवार, नायब तहसीलदार और अन्य स्टाफ शामिल रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें