पेशी पर आए चोर ने कोर्ट बाबू और ग्रामीण की बाइक चुराई थी, पुलिस ने की बरामद
18 february 2024
शिवपुरी…सिटी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर से दो चोरी की बाइक पकड़ने में सफलता हासिल की है । चोर कोर्ट में तारीख पर आया था । इस दौरान उसने कोर्ट बाबू और पेशी पर आए एक ग्रामीण की बाइक चोरी कर ली थी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान फिजिकल क्षेत्र करौंदी में रहने वाले संतोष परिहार उर्फ चक्की को पकड़ा और उसे पूछताछ की तो उसने बताया की 10 दिन पहले वह कोर्ट में तारीख पर गया था वहां से उसने कोर्ट बाबू और बाहर खड़ी एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की थी । पुलिस ने दोनों बाइक को चोर से बरामद कर ली है और आगे पूछताछ की जा रही है ।