दंपती के मुंह में मैला भरने वालों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मल के अवशेष किए जब्त

दंपती के मुंह में मैला भरने वालों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मल के अवशेष किए जब्त

शिवपुरी /..अमोला थानांतर्गत ग्राम सिलानगर में बुजुर्ग दंपती के मुंह में मल भरने वाले लोगों के खिलाफ अंततः पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार तक पुलिस।जिसे पड़ोसियों का विवाद बता रही थी उसमें शनिवार को पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मल के अवशेष भी जब्त कर लिए हैं। इस घटनाक्रम को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया था कि गांव की महिला को संदेह था कि बुजुर्ग महिला ने जादू-टोना करने के लिए उसके वस्त्र चोरी कर लिए है ।
देखें वीडियो👇👇👇

उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को
ग्राम सिलानगर के एक बुजुर्ग दंपती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर अपनी आप बीती सुनाई थी । उन्होंने बताया की उन्हें गांव में मारापीटा गया है और ने मुंह में मैला भर दिया गया है ।

वहीं गांव में लोगों ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर यह स्वीकार किया कि जब आरोपितों ने बुजुर्ग दंपती की मारपीट कर उनके मुंह में मैला भरकर गांव से निकलने का फरमान सुना दिया तो पीड़ित दंपती अपनी दुकान खाली कर गांव से पलायन की तैयारी करने लगे।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव की महिला देवका कुशवाह, रामकुमारी कुशवाह, ऊषा।कुशवाह, प्रेम कुशवाह सहित खरे कुशवाह, सर्रा कुशवाह व पप्पू कुशवाह ने संयुक्त रूप से पूरे गांव में
घुमाते हुए उन्हें जूते-चप्पलों से पीटा
और मुंह में मल भर दिया। इसी दौरान किसी ने आरोपियों को कह दिया कि बुजुर्ग दंपती थाने चले गए या कहीं जाकर मर गए तो इसका आरोप भी तुम लोगों पर लग जाएगा। इसी के चलते आरोपित पक्ष उसे मारपीट करते हुए थाने ले गया था। यहां पुलिस की मौजूदगी में राजीनामा लिखवा लिया गया। इसके अगले दिन यानी शुक्रवार को दंपती एसपी आफिस पहुंच गए। दंपती का आरोप था कि जब वह अमोला थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद अमोला थाना पुलिस ने शनिवार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर
सिलानगर पहुंचकर पड़ताल की।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर
आरोपितों के खिलाफ अपराध क्रमांक
23/24 धारा 294, 323, 328, 270,
506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण
कायम कर लिया है

जब बुजुर्ग दंपती थाने आए तो उन्होंने
यह बात नहीं बताई थी कि उनके मुंह
में मैला भरा गया है। जब उन्होंने यह
शिकायत दर्ज कराई तो हमने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
-अमित चतुर्वेदी, अमोला थाना प्रभारी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें