IPL में स्टार्क पर बेहतर प्रदर्शन का रहेगा दबाव

IPL में स्टार्क पर बेहतर प्रदर्शन का रहेगा दबाव

नई दिल्ली। अगले माह शुरु हो रहे आईपीएल के 17 वें सत्र में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा। स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नीलामी 24.75 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि देकर खरीदा था। इस क्रिकेटर का मानना है कि बेहतर प्रदर्शन को लेकर जो अतिरिक्त दबाव रहेगा उसका सकारात्मक पक्ष ये है कि वह बेहतर प्रदर्शन के पूरे प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि उन्हें आईपीएल के अपने पिछले अनुभवों का भी लाभ मिलेगा। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने पहले भी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं। यह अनुभव के साथ आता है। मैं जितना संभव हो उतना सफल होने और प्रभाव डालने का प्रयास करता हूं।

स्टार्क ने कहा कि सबसे महंगे खिलाड़ी के रुप में उतरने से वह गर्व महसूस कर रहे हैं पर इसके साथ ही काफी विनम्र भी बने रहेंगे। साथ ही कहा कि इस सत्र में भी कुछ चीजों को छोड़कर मेरी योजनाओं में अधिक बदलाव नहीं आयेगा। उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव को सफलता में बदल पाउंगा। वहीं इससे पहले केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर ने कहा था कि तेज गेंदबाज स्टार्क के आने से उसका गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होगा। उनके अनुसार स्टार्क टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे जिससे अंतर पैदा होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें