117वे स्थान पर पहुंचा भारत FIFA rankings में भारत को हुआ नुकसान

117वे स्थान पर पहुंचा भारत FIFA rankings में भारत को हुआ नुकसान

नई दिल्ली। विश्व फुटबॉल क शीर्ष संस्था (फीफा) की रैंकिंग में भारतीय टीम को नुकसान हुआ है और वह नीचे आयी है। भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियाई कप में खराब प्रदर्शन से नुकसान हुआ है। भारतीय टीम एएफसी एशियाई कप में अपने सभी तीनों ग्रुप मैच हार गयी थी। भारतीय टीम अब 15 स्थान फिसलकर 117वें स्थान पर भी पहुंच गयी है। ये पिछले सात साल में भारतीय टीम की सबसे खराब रैंकिंग है। इससे पहले भारतीय टीम की सबसे खराब रैंकिंग जनवरी 2017 में 129 थी। अभी तक भारतीय टीम की सबसे खराब रैंकिंग साल 2015 में 173 थी। इससे पहले भारतीय टीम 21 दिसंबर 2023 फीफा रैंकिंग में 102वें स्थान पर थी। भारत की पिछली रैंकिंग से 35.63 रेटिंग अंक कम हुए हैं। एशियाई देशों में भारत की रैंकिंग 22 है।

कोच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारत एशियाई कप में आस्ट्रेलिया से 0-2, उज्बेकिस्तान से 0-3 और सीरिया से 0-1 से हार गया था जिससे उसे कोई अंक नहीं मिला और टीम इसमें कोई गोल भी नहीं कर पाई। इससे चार टीम के ग्रुप बी में भारत निचले पायदान पर रहा था। वहीं विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार है। शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रैंकिंग में एशिया और अफ्रीका के देश की रैंकिंग में ही बदलाव हुआ है क्योंकि इस दौरान उनकी महाद्वीपीय चैम्पियनशिप हुई थी। अर्जेंटीना के बाद फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और ब्राजील की टीम शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें