घरेलू क्रिकेट न खेलने के कारण Ishaan Kishan की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

घरेलू क्रिकेट न खेलने के कारण Ishaan Kishan की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मुम्बई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की मुश्किलें बढ़ सकती है। ईशान ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है। वह झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी मैचों के अंतिम दौर से बाहर रहे जबकि हाल में कहा था कि सभी क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट ट्रॉफी रणजी में खेलना अनिवार्य है। ईशान के इस कदम से उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावनाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया कि सभी केंद्रीय अनुबंध हासिल किये हुए खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा थ कि अगर खिलाड़ी फिट है तो उसे टीम में चयन के लिए रणजी खेलना ही होगा। वहीं अब फिट होने के बाद भी किशन ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली। इससे प्रथम श्रेणी क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले उन्होंने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ब्रेक मांग था जिससे भी बीसीसीआई नाराज माना जा रहा है। उसके बाद से ही उन्हें एक भी सीरीज खेलने का अवसर नहीं मिला है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें