काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरी Team India? जानें वजह

काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरी Team India? जानें वजह

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे हैं। टीम भारत के पूर्व कप्तान और सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के सम्मान में काली पट्टी बांध कर खेल रहे हैं जिनका हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। गायकवाड़ भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने निधन के समय देश के सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर थे। उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में बड़ौदा ने 1957-58 सीजन फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीती।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बताया कि टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनेगी, सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर जिनका हाल ही में निधन हो गया। इस बीच भारत राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के तीसरे दिन स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरा जो पारिवारिक चिकित्सा आपातकाल के कारण तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट से हट गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें