भाजपा पार्षद ने ठेकेदार के पैवर्स ब्लॉक चुराए, एफआईआर दर्ज वीडियो भी वायरल पार्षद बोले-एक साल पुराना है वीडियो

भाजपा पार्षद ने ठेकेदार के पैवर्स ब्लॉक चुराए, एफआईआर दर्ज वीडियो भी वायरल
पार्षद बोले-एक साल पुराना है वीडियो

शिवपुरी /_ रन्नौद नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से ठेकेदार के एक हजार पैवर्स
ब्लॉक चोरी हो गए। ठेकेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
यदुवंशी कंस्ट्रक्शन फर्म के कृष्णपाल (34) पुत्र हरीचरण यादव निवासी वार्ड क्रमांक 1 कोलारस ने एफआईआर में बताया है कि उन्होंने नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 1 में 6 महीने पहले पैवर्स ब्लॉक लगाने का ठेका लिया था। पैवर्स ब्लॉक का काम पूरा करने के बाद करीब 15 हजार रुपए के एक हजार पैवर्स ब्लॉक बच गए। बचे हुए पैवर्स ब्लॉक
वीडियो में दिखाई दे रहा पैवर्स ब्लॉक चोरी कर ले जाता पार्षद। कस्बे में काली माता मंदिर के सामने रखवा दिए थे। 2 फरवरी को वे मौके पर पहुंचे तो पैवर्स
ब्लॉक गायब थे। आसपास पूछताछ करने के दौरान एक व्यक्ति ने वीडियो दिया। वीडियो में पार्षद उमेश उपाध्याय ट्रैक्टर-ट्रॉली में पैवर्स ब्लॉक भरवाते नजर आए। फरियादी की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने पार्षद उमेश उपाध्याय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पार्षद उपाध्याय का कहना है कि यह तो एक साल पहले का वीडियो है। उस वक्त ठेकेदार ने ही कहा था कि रास्ता रुक रहा है,।अपने घर के बाहर पैवर्स ब्लॉक उठाकर रख लो। मैंने ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन नालियां बनाने की शिकायत की तो मेरे खिलाफ केस
दर्ज करा दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें