आजादी पाने जिन्होंने प्राण न्योछावर किए, उनका नाम सम्मानजनक ढंग से लिखा जाए पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री से रखी मांग

आजादी पाने जिन्होंने प्राण न्योछावर किए,
उनका नाम सम्मानजनक ढंग से लिखा जाए
पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने उच्च शिक्षा मंत्री से रखी मांग

शिवपुरी/.. जिन्होंने आजादी पाने के लिए संघर्ष किया, और जो स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी रहे। उन अमर शहीद तात्या टोपे के नाम पर
खुल रहे संस्थान का नाम आदरnसूचक शब्द से प्रारंभ हो। यह मांग प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा
कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की।
उन्होंने गुना में नवीन विश्वविद्यालय बनाए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार माना और यह भी कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना अंचल के उच्च शिक्षा क्षेत्र के शैक्षणिक एवं अकादमिक विकास को नई ऊंचाइयां हासिल होंगी।
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय गुना संविलयन नवीन
विश्वविद्यालय तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना’ की स्थापना करने का निर्णय लिया। इस विश्वविद्यालय का नाम अखंड भारत के पहले राष्ट्रीय स्वाधीनता महासमर 1857 के कीर्तिस्तंभ अमर हुतात्मा क्रांतिवीर तात्या टोपे के नाम पर रखे जाने संबंधी शासन के निर्णय की भी सराहना की।
‘तात्या टोपे लेकिन विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जारी किए गए आदेश में ‘तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना’ अंकित है। तात्या टोपे के नाम
के पूर्व प्रीफिक्स के रूप में आदरसूचक शब्द का प्रयोग इसमें उपयोग नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के नाम में तात्या टोपे के नाम के पूर्व प्रीफिक्स के रूप में आदरसूचक शब्द ‘क्रांतिवीर’ या ‘अमर हुतात्मा’ जोड़े जाने का अनुरोध किया। उनके अनुरोध पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सकारात्मक सहमति व्यक्त कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। वहीं इसbसंदर्भ में मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी पत्र लिखकर मांग की गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें