देश की सेना के जवान की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा सैनिक के रास्ते को जबरदस्ती बंद कर दिया गया

देश की सेना के जवान की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा

सैनिक के रास्ते को जबरदस्ती बंद कर दिया गया


शिवपुरी….शिवपुरी जिले में भू माफियाओं द्वारा किसी गरीब आदमी की जमीन पर कब्जा करना कोई नई बात नहीं है लेकिन हद तो जब हो जाती है तब देश के सैनिक की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है । वह सैनिक जो सरहद पर रहकर अपनी जान की परवाह न करते हुए देश वासियों के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए तत्पर खड़ा है । ऐसे में भू माफियाओं द्वारा उसे निकलने का रास्ता भी नहीं दिया जा रहा है । सैनिक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक से इस बात की गुहार लगा लगा कर थक चुका है । लेकिन इन भू माफियाओं का कहना है । कि ऐसे कलेक्टर एसपी हम अपनी उपर की जेब में रखते है

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत माथुर जो की सीआरपीएफ में जम्मू कश्मीर में पदस्थ होकर देश की सेवा कर रहा है । उसकी जमीन पर शहर के भू माफिया रविंद्र गोयल ने उसके रास्ते पर कब्जा कर वहां पर पिलर खड़े कर रास्ते को बंद कर दिया है । परेशान सैनिक सभी जगह जगह गुहार लगा लगा कर थक चुका है । लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।ऐसे में सैनिक ने सारी व्यथा मीडिया के समक्ष सुनाई । सैनिक ने बताया कि सिंहनीवास में सर्वे न.2635 मिन 3/10 रकवा 0.018 हेक्टयर में मंजू पत्नी तेज नारायण हिस्सा 1/2 रजनीश पुत्र लक्ष्मीकांत माथुर है । जिसका विक्रय पत्र क्रमांक 746 दुनाक 8.8.2012 चतुर्थ सीमा पूर्व के प्लाट 17 पश्चिम में प्लाट 19 उत्तर में रास्ता 20 फीट चौड़ा दक्षिण में रास्ता 20 चौड़ा मौके पर स्थित है । तथा विक्रय पत्र में भी उल्लेखित है । लेकिन शिवपुरी के भू माफिया रविंद्र गोयल आदि द्वारा जबरन जेसीबी से गड्डे खोदकर रास्ते पर पिलर खड़े कर दिए गए है । जब मैने रास्ते पर निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया तो भू माफिया रविंद्र गोयल बोला तुम्हे जो करना है वो कर लो ऐसे कलेक्टर और इस पी हम अपनी उपर की जेब में रखते है ।
अतः मेरी प्रार्थना है कि ऐसे भू माफियाओं से मुझे बचाया जाए और मेरी जमीन की नपाई की जाय । यदि प्रशासन इस भू माफिया की और जमीन का मौका मुयायना करेगी तो ऐसे कई प्रकरण निकलेंगे जिसमें उसने गरीब लोगों और सरकार जमीन पर कब्जा कर लिया है । यदि अब भी मेरी सुनवाई नहीं होती है तो भोपाल जाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बंगले के सामने जाकर धरना दूंगा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें