BEO का कारनामा,सरकारी पैसे की लगाई बंदरबांट शिक्षकों के खाते में पहुंची 25 हजार अतिरिक्त राशि,

BEO का कारनामा,सरकारी पैसे की लगाई बंदरबांट
शिक्षकों के खाते में पहुंची 25 हजार अतिरिक्त राशि,

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बीईओ ने शिक्षकों को सरकारी खजाने से लगभग 50 लख रुपए बांट दिए और एक बड़ी अनियमितता कर दी। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सरकारी शिक्षक इनकम टैक्स को लेकर अपने पत्रक जमा कर रहे थे।
करैरा विकासखंड में कार्यरत माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक व भृत्यों को इसी साल जनवरी महीने में डीए जारी किया गया, जिसमें उनके सैलरी अकाउंट में तो 13 हजार से 15 हजार तक भुगतान किया गया है, लेकिन करीब 25 हजार अतिरिक्त जीपीएफ खातों में भी जमा कर दी गई। यह मामला शायद उजागर नहीं होता लेकिन इन दिनों सरकारी कर्मचारी इनकम टैक्स को लेकर अपने पत्रक जमा कर रहे हैं और इस अतिरिक्त राशि के कारण जब कुछ शिक्षकों की नजर इस भुगतान पर पड़ी तो उन्होंने ही सवाल खड़े कर दिए। धीरे-धीरे मामला खुलकर सामने आ गया।
करैरा विकासखंड में नियमित शिक्षक संवर्ग के करीब 200 शिक्षकों सहित आधा सैंकड़ा भृत्यों को उनकी पगार निकालने वाले डीडीओ व विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सरकारी खजाने से 50 लाख से अधिक का अतिरिक्त भुगतान कर डाला। यह भुगतान इस संवर्ग को मिलने वाले डीए की एरियर राशि के अतिरिक्त उनके जीपीएफ खातों में किया गया है।
बताया जाता है कि एरियर के रूप में दस से पंद्रह हजार रुपये तक को भुगतान होना था लेकिन बीईओ और उनके अधिनस्थ बाबू ने इस एरियर राशि के अलावा 20 से 25 हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान जीपीएफ खातों में कर डाला। 50 लाख से अधिक की राशि नियम विरूद्ध सरकारी खजाने से लुटाने का यह मामला आला अधिकारियों के कान तक भी जा पहुंचा है। अब अधिकारी बगले झांकते नजर आ रहे हैं अब यह अन्य मित्रता जानबूझकर की गई है या फिर गलती से हुई है इसकी जांच करने की बात आधिकारिक कर रहे है
इस मामले में जो दस्तावेज सामने आए हैं उन पर गौर करें तो करैरा विकासखंड में कार्यरत माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक व भृत्यों को इसी साल जनवरी महीने में डीए जारी किया गया, जिसमें उनके सैलरी अकाउंट में तो 13 हजार से 15 हजार तक भुगतान किया गया है, लेकिन करीब 25 हजार अतिरिक्त जीपीएफ खातों में भी जमा कर दी गई। यह मामला शायद उजागर नहीं होता लेकिन इन दिनों सरकारी कर्मचारी इनकम टैक्स को लेकर अपने पत्रक जमा कर रहे हैं और इस अतिरिक्त राशि के कारण जब कुछ शिक्षकों की नजर इस भुगतान पर पड़ी तो उन्होंने ही सवाल खड़े कर दिए। धीरे-धीरे मामला खुलकर सामने आ गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें