जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ मंच में भ्रमित दिखाई दिए US President Biden

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ मंच में भ्रमित दिखाई दिए US President Biden

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला की मुलाकात हुई। इस दौरान जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने जो बाइडेन के साथ हुई बातचीत में गाजा में पूर्ण युद्धविराम की अपील की है। लेकिन बाइडेन कंनफ्यूज होने की वजह से आलोचना के शिकार रहे हैं। अपनी यादाश्त और बढ़ती उम्र को लेकर चिंताओं के बीच अब्दुल्ला द्वितीय के साथ मंच साझा करते समय बाइडेन भ्रमित दिखे। रॉयल के भाषण से पहले 81 वर्षीय बाइडेन ने कहा कि महामहिम, आपके ऊपर है। जब जॉर्डन के राजा बोलने के लिए तैयार हुए तब बाइडेन अब्दुल्ला और मंच के पीछे-पीछे घूमने लगे। फिर उसने खड़े होने की सही जगह जानने के लिए फर्श पर मार्क ढूंढना शुरू कर दिया।

बाइडेन की अनिश्चितता से किंग अब्दुल्ला भी कंफ्यूज हो गए जब उन्होंने अपनी बाई ओर देखा तब अमेरिकी राष्ट्रपति वहां नहीं नजर आए। बाइडेन ने जवाब में कहा कि मैं आपकी दूसरी ओर हूं। फिर वह मुस्कुराते हुए किंग के बाईं ओर चले गए। अमेरिका में चुनावी साल के दौरान रिपब्लिकन ने तुरंत वीडियो का इस्तेमाल बाइडेन की संज्ञानात्मक क्षमताओं पर सवाल उठाने के लिए किया। जॉर्डन के राजा के साथ प्रेसवार्ता में बाइडेन फिर से मंच पर खो गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें