जमीन पर कब्जे से परेशान सेवानिवृत शिक्षक ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

जमीन पर कब्जे से परेशान सेवानिवृत शिक्षक ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति

शिवपुरी..बैराड़ तहसील क्षेत्र के ग्राम माता का बीलवरा में रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक द्वारा उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने को लेकर जनसुनवाई में शिवपुरी कलेक्टर से उसकी जमीन पर कब्ज़ा हटाए जाने या उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दिये जाने की मांग की। ग्राम बीलवरा माता में रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक राजवीर सिंह राजपूत ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में बताया कि वह बीलवरा माता गांव में अकेले रहते हैं तथा उन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता है इसलिए अपने भरण पोषण के लिए 40 बीघा जमीन गांव में खरीदी थी जिसे वह बटाई से देकर अपना खर्चा चलाते है लेकिन जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर जबरन अपनी फसल कर दी। दबंगों से कहने पर लड़ाई-झगड़ा मारपीट के लिए आमादा हो गए जिसकी सेवानिवृत शिक्षक ने बैराड़ थाने में भी शिकायत की तो पुलिस ने कहा कि अभी फसल उगी हुई है जब वह कट जाएगी तब कब्जा हटवा देंगे लेकिन अब फसल कटने के बाद भी वह नहीं हटा रहे हैं। इसलिए शिक्षक ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु मांगी है या फिर उसे उसकी जमीन वापस दिलाई जाय।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें