प्रशासन की रेत माफियाओं पर नाम मात्र की कार्यवाही पुलिस ने एक पनडुब्बी जलाकर तीन को छोड़ा

प्रशासन की रेत माफियाओं पर नाम मात्र की कार्यवाही
पुलिस ने एक पनडुब्बी जलाकर
तीन को छोड़ा

शिवपुरी …. करैरा में अवैध रेत खनन के विवाद में बंदूकें लहारने के बाद पुलिस ने तो कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन गुरुवार को प्रशासन जागा। इस दौरान एक पनडुब्बी को जला दिया, लेकिन उसी जगह पर तीन पनडुब्बी छोड़ दी गईं। खास बात यह रही कि
हमेशा की तरह इस बार भी एक भी व्यक्ति ऐसा गिरफ्तार नहीं हुआ जो अवैध खनन कर रहा था। प्रशासन की कार्रवाई ने इस बात पर भी मोहर लगा दी कि करैरा में अवैध उत्खनन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि करैरा क्षेत्र में लगातार अवैध खनन चल रहा है और प्रशासन इस अवैध खनन पर कार्रवाई करने में अक्षम साबित हो रहा है। लगातार हो रही शिकायतों के क्रम में गुरुवार को प्रशासनिक अमला ग्राम बगेदरी के घाट पर पहुंचा। कार्रवाई करने के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार दृगपाल सिंह बैस ने बताया कि पुलिस
और प्रशासन की टीम को देखकर माफिया तो भाग गए, लेकिन एक पनडुब्बी को आग लगा दी गई। शेष पनडुब्बी नदी के दूसरे कोने पर चल रही थीं, वह गांव नरवर तहसील में आता है। बकौल नायब तहसीलदार बैस, अगर वह उस कोने पर कार्रवाई करने जाते तो उन्हें करीब 25 किमी का फेर खाकर जाना पड़ता, लेकिन उन्होंने नरवर तहसीलदार को इसकी सूचना दे दी थी। उन्होंने दूसरे कोने पर कार्रवाई की है।
इस संबंध में जब नरवर तहसीलदार अमित दुबे से बात की गई तो उनका कहना था कि वह तो अवकाश पर हैं, उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं दूसरी ओर खनन करोबार से जुड़े विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि प्रशासन ने यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए की है ताकि
कार्रवाई के नाम पर कुछ तो बता सके। यही कारण है कि शेष पनडुब्बियों को छोड़ दिया गया और सिर्फ एक घाट पर कार्रवाई करने के उपरांत अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें