काली माता के दरबार में 29वा वार्षिक जागरण आज, सजेगा फूल बंगला, लगेंगे छप्पन भोग

काली माता के दरबार में 29वा वार्षिक जागरण आज, सजेगा फूल बंगला, लगेंगे छप्पन भोग

शिवपुरी….. झांसी रोड स्थित प्राचीन मां काली के दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन जागरण परिवार के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें दिनांक 16. फरवरी को फूल बंगला, छप्पन भोग एवं विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बाहर के कलाकारों
द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। जागरण परिवार के सदस्य भरत
ने ओझा ने जानकारी देते हुये बताया कि जागरण परिवार सदस्यों के सहयोग से प्रतिमाह शुक्ल पक्ष को सप्तमी को रात्रि जागरण और साल के अंत में गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर नवरात्रि महोत्स्व के रूप में विशाल रात्रि जागरण किया जाता है इसी क्रम में 16 फरवरी को विशाल रात्रि जगरण का आयोजन किया गया है।
आयोजन के कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे मां राज राजेश्वरी मंदिर से से भव्य कलश कालीमाता मंदिर तक पहुंचेगी जो कोर्ट रोड, पुरानी शिवपुरी होते हुये काली माता मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद रात्रि में विशाल रात्रि जागरण, जिसमें बाहर से आये हुये कलाकारों द्वारा
भजनों की प्रस्तुति दी जाएंगी। सुबह 5 बजे माई की आरती होगी और माता के खजाने का वितरण किया जाएगा। 17 को हवन और कन्या भोज भोज का आयोजन किया होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें