50 हजार रूपये दहेज देकर लाया था पत्नी , ससुराल वालों ने फिर उसे दूसरी जगह बेच दिया,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया आवेदन

50 हजार रूपये दहेज देकर लाया था पत्नी , ससुराल वालों ने फिर उसे दूसरी जगह बेच दिया,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया आवेदन

शिवपुरी… आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवक एक शिकायत लेकर आया जहां उसने बताया कि मैंने अपनी शादी जिस लड़की से की थी उसके परिजन को 50 हजार रूपये दिए थे । उसके बाद हमारे यहां तीन बच्चे भी हो गए । अभी पांच महीने पहले मेरी पत्नी मायके गई हुई थी लेकिन अभी तक लौटकर नहीं आई है । पत्नी के परिजनों ने उसे 25 हजार में दूरी जगह बेच दिया है । युवक अपने साथ अपने मासूम बेटे को भी साथ लाया था ।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम धौरिया थाना गोवर्धन के रहने वाले गजेन्द्र धाकड़ पुत्र रामकिशन ने बताया कि मेरी शादी आज से 7 साल पहले दीपा धाकड़ पुत्री माखन आदिवासी निवासी ग्राम मेहरा तहसील पोहरी के साथ कोर्ट द्वारा हुई थीए और वो भी मैंने 50 हजार रूपये अपने ससुर को दिये थे जिसके बदले में मुझे दीपा मिली थी। तथा फिर हमारे 3 बच्चे हुए।

मेरी पत्नी मेरे साथ अच्छे से रही थी जिसके बाद अभी 5 महीने पहले ही मेरी पत्नी मुझे बिन बताए मायके चली गई थी । जिसके बाद मैंने अपनी ससुराल फोन किया और पूछा तो ससुर ने मुझसे बोला कि 4.5 दिनों में अपनी पत्नी को ले जाना।

जिसके बाद मैं अपने ताऊ के साथ अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया तो मेरा ससुर मुझसे बोला कि हमने तो दीपा को 25 हजार रूपये में सुआ पुत्र बच्चे आदिवासी निवासी ग्राम दुल्हारा तहसील पोहरी को बेच दिया हैं। ये सभी लोग शराब पीने के आदि है और इन्होने पैसे के लालच में आकर मेरी पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया हैं।

तथा मेरे दोनों बच्चों को इन लोगों ने मुझसे छीनकर दीपा को दे दिया है लेकिन अब मेरे बेटे शिका को मैंने जबरन अपने पास रख लिया हैं लेकिन बेटी अभी भी मेरी पत्नी दीपा के पास ही हैं मैंने उक्त घटना की शिकायत गोवर्धन थाने पर एवं बैराड़ थाने पर की हैं लेकिन वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज मैं पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर आया हूं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें