गणेश होजरी के संचालक पर दुकान की सेल्स गर्ल ने कराया बलात्कार का मामला दर्ज बोली 4 साल से रिलेशन में था

गणेश होजरी के संचालक पर दुकान की सेल्स गर्ल ने कराया बलात्कार का मामला दर्ज

बोली 4 साल से रिलेशन में था

शिवपुरी…सिटी कोतवाली के अंतर्गत टेकरी बाजार में स्थित गणेश होजरी के संचालक पर दुकान पर ही काम करने वाली सेल्स गर्ल ने बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया है । बताया जा रहा है कि दुकान मालिक पिछले 4 साल से सेल्स गर्ल के रिलेशन में था । और लगातार उसके साथ जिस्मानी संबंध बना रहा था । लगातार 4 साल रिलेशन में रहने के दौरान उसने कई बार लड़की से शादी का वादा किया । लेकिन हर बार शादी के नाम पर वह लड़की को टहलाता रहा । जब इस बार लड़की ने उसे शादी की बात की तो दुकान मालिक ने सेल्स गर्ल से शादी का मना कर दिया । इस बात से खफा होकर सेल्स गर्ल कोतवाली चली गई। और दुकान मालिक पर बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया ।

शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 30 में स्थित कमालगंज घोसीपुरा में निवास करने वाली 22 साल की युवती ने कलेक्टर को आवेदन दिया था। इस आवेदन के अनुसार युवती टेकरी पर स्थित गणेश होजरी दुकान पर जब से काम कर रही है। गणेश होजरी के संचालक इंद्र कुमार गोयल ने उसके साथ 17 साल की उम्र में पहली बार बलात्कार किया था। बलात्कार करने के बाद वह बोला की मेरे से गलती हो गई अब मै तुमसे शादी करूगा। युवती ने बताया इंद्र कुमार गोयल के साथ में पिछले चार साल से रिलेशन में थी हर बार वह मेरे साथ सेक्स करने के बाद मेरे से शादी करने का वादा करता था।
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक इंद्र कुमार गोयल(30) साल की सगाई लुकवासा में हो गई है । इस कारण से इंद्र कुमार ने लड़की से शादी करने से मना कर दिया । इसके बाद युवती कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के लिए पहुंच गई। और जनसुनवाई के बाद सीधे थाने पहुंच गई। उसके बाद दिन भर थाने में ड्रामा चला। युवती के कोतवाली पहुंचने पर लड़के के परिजन भी थाने पहुंच गए और दिन भर लड़की को मानने की कोशिश की । बताया जा रहा है की बहुत कोशिश के बाद युवती इस बात पर राजी हो गई कि एक बाद शादी कर देंगें । लड़की अपनी मां के साथ घर चली गई। लेकिन सुबह लड़की ने कोतवाली आकर इंद्र कुमार गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें