Doctor की गलती ने कर दिया तबाह,बीवी ने भी छोड़ दिया,बिजनेस भी end over

Doctor की गलती ने कर दिया तबाह,बीवी ने भी छोड़ दिया,बिजनेस भी end over

थेटफोर्ड। एक शख्स को डॉक्टर की लापरवाही के कारण बुरे ‎दिन देखने पड़ गए। दरअसल 55 साल के एक शख्स जिसका नाम रोडनी विनचेस्टर है, वो अपनी सर्जरी के लिए अस्पताल गया था, लेकिन वहां डॉक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसकी पूरी ज़िंदगी तबाह हो गई। कभी बिल्डर हुआ करने वाले रोडनी के पास न तो उसका बिजनेस बाकी बचा और न ही पारिवारिक ज़िंदगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के थेटफोर्ड के रहने वाले रोडनी विनचेस्टर नाम के शख्स ने सरकारी डॉक्टर से अपनी सर्जरी कराई। उन्हें घुटने में दिक्कत थी और एक रूटीन सर्जरी के ज़रिये उन्हें इसे फिक्स कराना था। हालांकि डॉक्टर जेरेमी पार्कर ने सर्जरी के नाम रोडनी के घुटने का पूरा जोड़ ही निकाल दिया। इस घटना के बाद से वो पहले की तरह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं रह गए।

ले‎किन बाद में जब उन्हें पता चला कि उनका काम बिना सर्जरी के भी चल सकता था तो उन्हें बहुत पछतावा हुआ। इसके बाद उनके सारे बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट्स चले गए। जब‎कि उनकी पत्नी पैसे न होने की वजह से उन्हें छोड़कर चली गई और उनके तीन बच्चों की ज़िम्मेदारी भी रोडनी पर ही आ गई। उनके 16,11 और 7 साल के बच्चों की स्कूल फीस, कपड़े और खाने तक के पैसे उनके पास नहीं थे। दो साल तक इसी तरह संघर्ष करने के बाद उन्हें आखिरकार सरकार से फ्री फूड पैकेज मिले और अस्पताल की ओर से उनके घुटने के मुआवज़े के तौर पर भी पैसे ‎दिए गए थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें