बस मालिक की गुंडागर्दी ,सवारी के साथ की मारपीट,थाने में हुई शिकायत

बस मालिक की गुंडागर्दी ,सवारी के साथ की मारपीट,थाने में हुई शिकायत

शिवपुरी….बदरवास से शिवपुरी आने के लिए बस में बैठे युवक के साथ बस मालिक के साथ स्टाफ ने सवारियों के सामने ही मारपीट कर दी । और उसे बस स्टैंड न उतरते हुए कठमई चौराहे से उतारकर चलते बने । युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है ।
जानकारी के अनुसार गुना की तरफ से आने वाली बस गुरुजी ट्रेवल्स की बस में बदरवास के रहने वाले दिनेश पुत्र महावीर पांडे(40) शिवपुरी की और आने वाली बस क्रमांक एमपी08जेड सी 4108 में बैठकर शिवपुरी आए थे । लेकिन buß ड्राइवर बस को शिवपुरी बस स्टैंड न लाते हुए सीधे बायपास से निकालने लगा। जिस पर दिनेश ने कहा की उसे बस स्टैंड जाना है ये बस को बायपास से क्यों ले जा रहे हो । तब ड्राइवर ने कहा आज बस काफी लेट हो गई है । हम सीधे ग्वालियर निकलेंगे। आपको उतरना है तो कठमई चौराहे पर उतर जाना । बस ड्राइवर की बात का दिनेश ने विरोध किया तो बस में बैठा बस मालिक विजय मिश्रा भड़क गया और उसने दिनेश की मारपीट करते हुए जूता उतारकर दिनेश को पीटा । जिसके चलते दिनेश बस से उतरकर सीधे कोतवाली पहुंचा और बस मालिक विजय मिश्रा की शिकायत की । दिनेश की शिकायत पर पुलिस ने बस मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें