सरसों के खेत में भैंसें चराने से रोका तो,युवक के सिर में कुल्हाड़ी मारी,बैराड़ थाने का मामला

सरसों के खेत में भैंसें चराने से रोका तो,युवक के सिर में कुल्हाड़ी मारी,बैराड़ थाने का मामला

शिवपुरी बैराड़ थाने के खद्द गांव में सरसों के खेत में भैंस चराने से रोका तो तीन लोगों ने युवक पर हमला कर।दिया। सिर में कुल्हाड़ी लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। फरियादी बीरू (23) पुत्र बद्री यादव निवासी खद्द थाना बैराड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे बड़े भाई अशोक के खेत में हमारे गांव के कमलू यादव की भैंसें चर रही थीं। मैंने व भतीजा रणवीर व छोटू हम तीनों भैंसों को निकालने के लिए सरसों के खेत में गए। सरसों के खेत में बैठे कमलू यादव, श्रीनिवास ने रणवीर के दोनों हाथ पकड़ लिए और
कमलू यादव ने रणवीर के सिर में कुल्हाड़ी मार दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें