तीन मोर के शव मिले,कुत्तों ने नोच खाया शवों को,वन परिक्षेत्र करैरा के बघरा साजौर का मामला

तीन मोर के शव मिले,कुत्तों ने नोच खाया शवों को,वन परिक्षेत्र करैरा के बघरा साजौर का मामला

सिरसौद…. वन परिक्षेत्र करैरा के बघरा साजौर में बुधवार को तीन मोर की मौत हो गई। मोरों के शव पड़े होने की।सूचना पर वन विभाग का अमला।मौके पर पहुंचा। पीएम कराकर।जांच शुरू कर दी है। मौत की वजह जहरीला पदार्थ खाना माना जा रहा है। कुत्ते भी मोर के शव नोचते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक बघरा साजौर गांव के सिद्ध बाबा स्थल परिसर में तीन मोरों के शव पड़े मिले। कुत्ते भी मोर के शव को नोचते नजर आए। ग्रामीणों को आशंका है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से मोरों की जान गई है। सरपंच लज्या लोधी ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि मोरों
के शव का पीएम कराया गया है। पीआर दर्ज कर जांच करा रहे हैं। पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मोरों की मौत का क्या कारण है। कुत्तों द्वारा भी हमले में मोरों की मौत की आशंका है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें