वन विभाग की जमीन पर दबंगों का कब्जा , 500 बीघा जमीन पर कर रहे है खेती,ग्रामीणों ने की शिकायत

वन विभाग की जमीन पर दबंगों का कब्जा , 500 बीघा जमीन पर कर रहे है खेती,ग्रामीणों ने की शिकायत

आमोलपठा…. शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा रेंज में हरे भरे वृक्ष काटकर दबंग वन भूमि की करीब 500 बीघा जमीन पर कब्जा कर फसल कर रहे हैं। वर्तमान समय में इस जमीन पर गेहूं और सरसों की फसल लहलहाते हुए देखी जा सकती है। पीड़ित इंदर सिंह बघेल निवासी शेरगढ़ ने इसकी लिखित शिकायत वन विभाग में की है। दबंगों ने आम रास्ता को भी बंद कर दिया है। दबंग ग्रामीणों के पशु चरने के लिए भी नहीं निकलने दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। बता दें कि सतनवाड़ा रेंजर का तबादला 4 माह पूर्व हो गया था पर उसके बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया गया। वर्तमान में जिले में वन भूमि पर अवैध उत्खनन और अतिक्रमण कर खेत हो रही है जिसे रोका नहीं जा रहा है। वन भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर की जा रही खेती । ग्रामीणों ने बताया कि बी शेरगढ़ जंगल में अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा कर खेती करने के साथ ही यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पत्थर, खंडा का अवैध उत्खनन व परिवहन बिना किसी रोक-टोक के जारी है। जंगल से अवैध लकड़ी काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ढाबों पर ऊंचे दामों में खपाई जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें