दूसरे दिन भी पता नहीं लगा मछुआरे का , दिन भर चला रेस्क्यू,डेम में मछली पकड़ने गया था

दूसरे दिन भी पता नहीं लगा मछुआरे का , दिन भर चला रेस्क्यू,डेम में मछली पकड़ने गया था

शिवपुरी….. दिदावनी गांव के डेम में मछली पकड़ने उतरा मछुआरा लापता हो गया। बामौरकलां थाना पुलिस ने बुधवार को पूरे दिन रेस्क्यू चलाया, लेकिन मछुआरे का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। डेम किनारे परिजनों को सिर्फ कपड़े मिले हैं। डेम पर काम करने वाली लेबर ने मछुआरे को पानी में उतराते देखा था। तलाश के लिए गुरुवार को भी रेस्क्यू चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दिदावनी गांव का अमरसिंह आदिवासी (40) पुत्र गणेशराम डेम पर मछली पकड़ने मंगलवार की सुबह।करीब 10:30 बजे पहुंचा। कपड़े उतारकर।अमरसिंह डेम में पाइप के ऊपर बैठा था। देर शाम तक अमरसिंह घर नहीं लौटा तो पुलिस को सूचना दी। डेम के मजदूरों ने बताया कि 10:30 बजे तक अमरसिंह को देखा, फिर नजर नहीं आया। पुलिस व परिजनों को अमरसिंह के कपड़े व ट्यूब मिला है। बुधवार को पूरे दिन रेस्क्यू
चलाया, लेकिन अमरसिंह का पता नहीं चला। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमरसिंह डेम में डूब गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें