अब नए पर्यवेक्षक देंगे ड्यूटी, खोड़ के 4 केन्द्रों से 16 पर्यवेक्षक हटाए

अब नए पर्यवेक्षक देंगे ड्यूटी, खोड़ के 4 केन्द्रों से 16 पर्यवेक्षक हटाए

शिवपुरी
जिले में बोर्ड परीक्षाओं में कसावट लाने और नकल पर पूरी तरह नकेलnकसने के लिए प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग लगातार एक के बाद।एक कदम उठा रहा है। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देश पर परीक्षा में गोपनीयता व संवेदनशीलता बरकरार रखने के लिए बीईओ विनोद गुप्ता ने 4 केंद्रों के 16 पर्यवेक्षकों को हटाने की कार्रवाई की है। इनके स्थान पर
ब्लॉक के दूर दराज के स्कूलों के 16 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है जोकि 16 फरवरी को होने वाले 12वीं के बायोलॉजी विषय की परीक्षा में ड्यूटी देने के लिए सुबह 7 बजे केंद्रों पर गार्डन के 4, संत कैलाश गिरी केंद्र के 5 व माध्यमिक विद्यालय खोड़ के 3 पर्यवेक्षकों को परीक्षा से मुक्त करने की कार्रवाई की है। यहां बता दें
कि मंगलवार को हाई स्कूल की गणित की परीक्षा में पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी प्रशांत शर्मा अपने दल बल के साथ तैनात रहे थे वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ भी अपनी टीम के साथ पूरे समय परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहे थे। बता दे कि पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया ने मंगलवार को कलेक्टर को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों को बदलने की बात कही थी।

खोड के चारों परीक्षा केन्द्रों पर मॉनिटरिंग को और सशक्त बनाने के
लिए डीईओ ने स्थायी पैनल तैनात कर दिए हैं। ये स्थायी पैनल चारों केंद्रों पर परीक्षा के दौरान पूरे समय रुक कर परीक्षा संपन्न कर आएंगे। जबकि प्रशासनिक व विभागीय अन्य उड़नदस्ते भी यहां लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे। डीईओ ने सभी पर्यवेक्षकों को भी हिदायत दी है कि वे पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता से बोर्ड
के नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए पर्यवेक्षण कार्य करें। लापरवाही मिलने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें