गांव के सरपंच हम है और नेतागिरी रोजगार सहायक कर रहे है इन्हे जल्द ही हटाया जाए

गांव के सरपंच हम है और नेतागिरी रोजगार सहायक कर रहे है इन्हे जल्द ही हटाया जाए

शिवपुरी….. शिवपुरी गांव के सरपंच हम हैं और गांव में
कोई भी विकास काम नहीं हो पा रहे हैं। वजह यह है कि जिन
सरकारी कामों को पूरा करने की रुचि रोजगार सहायकों को लेना
चाहिए, उन्हें अपने ही गांव में काम करते-करते 5 साल से अधिक हो गए, लेकिन उनके स्थानांतरण नहीं हुए इस वजह से वह अब गांव में नेतागिरी करने लगे हैं। रोजगार सहायक गांव की समस्याओं के समाधान के लिए बने है, ना कि नेतागिरी करने के लिए। यह गांव का माहौल बिगाड़ रहे हैं, यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर हमें उग्र प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ेगा। यह मांग सरपंच संघ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करता सरपंच संघ दौरान दोपहर 2 बजे कही। ताकि गांव की दशा भी सुधरे। कलेक्टर ने इस संबंध में आवेदन इसके साथ-साथ खेत सड़क लेकर जांच का आश्वासन दिया। योजना का काम मुरैना में जारी सरपंच संघ अध्यक्ष केशव सिंह है, लेकिन शिवपुरी में इसे रोक दिया
सरपंचों ने आरोप लगाते हुए कहा है। इसलिए जिला पंचायत से ऐसे कि गांव में ना तो पक्के निर्माण पूरे जिले के लिए योजना बनवाएं कार्य हो रहे हैं और ना ही रपटा ताकि परेशानियों का समाधान हो चेक डैम का निर्माण, सीसी रोड सके। इसके साथ-साथ उन्होंने भी नहीं बन रही है। जबकि वह अन्य मांगे भी रखी, जिस पर स्वीकृत है। ऐसे में इन विकास कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कार्यों को गांव में पूरा होना चाहिए उन्हें जांच का आश्वासन दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें