करैरा में खदान माफियाओं द्वारा बंदूक लहराने से दहशत में आमजन, एसडीएम को दिया ज्ञापन

करैरा में खदान माफियाओं द्वारा बंदूक लहराने से दहशत में आमजन, एसडीएम को दिया ज्ञापन

करैरा….. करैरा में रेत माफिया के गुर्गों द्वारा सरेराह विवाद में बंदूकें लहराने के बाद दहशत का माहौल बनने लगा है। सोमवार को बंदूकें लहराने का वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध उत्खनन और अवैध
वसूली की शिकायत की है। एसडीएम को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम चिताहरी, सीहोर, दोनी, पुल्हा, मछावली बगेधरी, अंदौरा, चंद्रपठा और झंडा आदि में खदान माफियाओं द्वारा धन, शस्त्री और राजनीतिक बल के दम पर अवैध कारोबार किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में आमजन को हादसे व सड़क क्षतिग्रस्त होने जैसी समस्या हो रही है। शासन प्रशासन द्वारा ऐसा कोई अवैध रेत के कारोबार को बंद करने की आदेश नहीं है जिसके अनुसार अवैध खदानों का संचालन किया जा सके। इसके बाद भी यहां फर्जी तरीके से 2500 रुपये प्रति ट्रैक्टर का टोकन काटकर शासन को लाखों रुपये की राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। ज्ञापन के जरिए दो दिन में अवैध कारोबार बंद कराने की मांग की है।
ऐसा नहीं होने पर अनिश्चित भूख हड़ताल पर जाने और आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में छोटू राय, पीयूष दुबे, रिंकू गुर्जर, प्रमोद बघेल, जीतेंद्र जाटव, सुरेंद्र सिंह, हरी सिंह आदि शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें