नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे दो दर्जन पार्षद बोले नगरपालिका अध्यक्ष की हिटलरशाही चल रही है

नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे दो दर्जन पार्षद
बोले नगरपालिका अध्यक्ष की हिटलरशाही चल रही है

शिवपुरी नगर पालिका के गठन को डेढ़ साल बीत चुका है, परंतु पहले दिन से अब तक नगर पालिका परिषद रहे विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि अब तो
अंदरूनी लड़ाई सत्ता के गलियारों से होते हुए सड़क पर आ गई है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पालिका के करीब दो दर्जन पार्षद अध्यक्ष की शिकायत करने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराते हुए और उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार
की जांच करने की गुहार लगाई। पार्षदों का आरोप था कि उनके द्वारा नगर पालिका में जो कुछ किया जा रहा है वह की हिटलरशाही और हठधर्मिता है। वह पूरी परिषद प्रशासन और कानून को खूंटी पर टांग कर नगर पालिका का संचालन कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पार्षदों के एक धड़े ने नपाध्यक्ष को पद से पृथक करने के लिए भाजपा संगठन मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के यहां जाकर नपाध्यक्ष की शिकायतें दर्ज कराई थी। इसी क्रम में अब वे कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष द्वारा प्रोसिडिंग रजिस्टर अपने घर पर रखा जाता है। प्रोसिडिंग की कोई नकल न तो पार्षदों को उपलब्ध कराई जाती है और न ही कलेक्टर को जबकि नपा अधिनियम की धारा 62 (4) के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा परिषद में पारित संकल्पों की प्रति 10 दिन के भीतर सभी पार्षदों को देना अनिवार्य है । पार्षदों का आरोप है की भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा यह है कि अध्यक्ष द्वारा विवेक अग्रवाल सेnअनियमित रूप से गैस सिलेंडरों की मांग की गई। इसके अलावा बाजार जिस सड़क पर विवाद हुआ,।उसमें हिस्सेदारी के आरोप पार्षदों द्वारा एक अन्य ज्ञापन भी दिया है | जिसमे गत दिनों सड़क की कोर कटिंग को लेकर हुए विवाद के बारे में जिक्र है। इसमें आरोप है कि वार्ड 27 में पार्षद पति राजू बाथम ने कोर कटिंग का विरोध इसलिए किया क्योंकि यह सड़क नपाध्यक्ष के पति संजय, पार्षद पति राजेश बाथम और पार्षद ताराचंद राठौर द्वारा डाली गई है। सड़क घटिया क्वालिटी की बनी है इसलिए कोर कटिंग का विरोध किया गया। इसके साथ मे कोर कटिंग को लेकर गठित की गई कमेटी के नियम की कापी भी पेश की गई है।

वहीं पार्षद सुधीर प्रताप आर्य ने एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दिया है। इसमें सीएमओ डा. केशव सिंह सगर का ट्रांसफर रुकवाने की अपनी की है। इसमें उल्लेख है कि नपाध्यक्ष व | उनके पति द्वारा षड्यंत्रपूर्वक नगरीय प्रशासन मंत्री के पीए से मिलकर सीएम के यहां नोटशीट भेज दी गई है। बैठक वसूली, कोर कटिंग, थीम रोड के लाइट भुगतान सहित तमाम बिंदुओं पर।अध्यक्ष की शिकायत करते हुए उनके द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर को दर्ज कराई

इघर दूसरी ओर नगर पालिका में अभी भी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। भाजपा पार्षद नीलम बघेल का कहना था कि नगर पालिका के कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं। शहर में न तो पानी की सप्लाई हो पा रही है और न ही सफाई। उनके अनुसार लोग हद से ज्यादा परेशान हो चुके हैं। अब तो नपा में सीएमओ भी नहीं है, वह अब तो व्यवस्था संभाल सकती है। अब क्यों वह सामने नहीं आ रही है। नीलम बघेल का कहना है
कि उन्होंने न जाने किस कारण से शहर की सफाई व्यवस्था ठेके पर उठा दी है, इससे तो पहले ही हालात अच्छे थे। वहीं
भाजपा नेता रत्नेश जैन डिपल का कहना है कि नपाध्यक्ष की स्थिति यह है कि हाल ही में उन्होंने 72 करोड़ रुपये की एक पालिका अधिकारी द्वारा परिषद में पारित संकल्पों की प्रति 10 दिन के भीतर सभी पार्षदों और कलेक्टर को उपलब्ध कराई जानी चाहिए। पार्षदों का आरोप है कि योजना का भूमि पूजन कर दिया, जिसमें
उन्होंने प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए न तो किसी पार्षद को बुलाया और न ही विधायक को। जबकि सभी पार्षद चाहते थे कि इस योजना का भूमि पूजन एक दिन बाद शहर में आ रहे राज्यसभा
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से करवाएं ताकि आगे योजना के क्रियान्वयन में कोई परेशानी आए तो कम से कम उनकी मदद
तो ले सकेंगे। अध्यक्ष ने इसी कारण चुपचाप योजना का भूमि पूजन कर दिया। डिपल जैन ने भी समय सीमा पूरी होने पर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की ओर ईशारा किया है। उनका
आरोप है कि शहर में नगर पालिका द्वारा जो कुछ किया जा रहा है वह भ्रष्टाचार की नींव पर किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें