परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश, डीईओ।ने एम्बुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया

परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश, डीईओ।ने एम्बुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया

शिवपुरी | परीक्षा के दौरान शहर के उमावि क्रमांक 2 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद एक छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। केन्द्र पर तैनात अमले ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी । जिस पर डीईओ राठौड़ ने तत्परता के साथ 108 एम्बुलेंस को।सूचना दी और छात्रा को एम्बुलेंस।जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक।होने पर छात्रा पुनः परीक्षा केन्द्र पर
लौटी। डीईओ ने खुद केन्द्र पर पहुंचकर बीमार हुई छात्रा का हालचाल जाना। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान अत्यधिक तनाव न लें और अपने खानपान और स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। सोमवार को हायर सेकेण्डरी के पांच महत्वपूर्ण विषय के प्रश्रपत्र 67 परीक्षा।केन्द्रों पर आयोजित किया गया था।जिसमें फिजिक्स, अर्थशास्त्र, कृषि।संकाय के एनीमल हसवेंड्री मिल्क ट्रेड सोमवार को हायर सेकेण्डरी के
फिजिक्स, अर्थशास्त्र, कृषि सहित तीन विषयों की परीक्षा आयोजित
पोल्ट्रीफामिंग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व व भारतीय कला का इतिहास विषय शामिल थे। परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 16 हजार 20 परीक्षार्थी।नामांकित थे जिनमें से 15 हजार 571 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 449 गैरहाजिर
रहे। सबसे ज्यादा 121 परीक्षार्थी पिछोर के परीक्षा केन्द्रों पर गैरहाजिर रहे।।वहीं सोमवार को भी शिक्षा विभाग के।उड़नदस्तों ने शहर से लेकर अंचल तक के परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शहर के मॉडल
उमावि सीएम राइज, अशासकीय हैप्पीडेज, बाल शिक्षा निकेतन, उमावि व्हीटीपी, उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 एवं कन्या उमावि कोर्ट रोड केन्द्र का निरीक्षण कर निर्देश दिए। वहीं डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने कोलारस के मॉडल केन्द्राध्यक्ष का सहयोग न करने
पर कन्या कोर्ट रोड की प्राचार्य गुप्ता को नोटिस दिया।
सोमवार को डीईओ ने शहर के कन्या उमावि कोर्ट रोड की प्राचार्य प्रेमलता गुप्ता को केन्द्राध्यक्ष का सहयोग न करने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। डीईओ ने सोमवार को उक्त केन्द्र का निरीक्षण किया था जहां पाया गया कि मंडल द्वारा परीक्षा हेतु दिए
गए संसाधन कम्प्यूटर, फोटोकॉपी मशीन प्राचार्य द्वारा इंस्टाल करवाकर केन्द्राध्यक्ष को नहीं सौपे गए। परीक्षा संचालन हेतु कक्ष भी
उपलब्ध नहीं कराए गए व कक्षों की मंडल निर्देशानुसार व्यवस्था नहीं की गई जिससे केन्द्राध्यक्ष का सहयोग न किया जाना प्रदर्शित
होता है। इस मामले में प्राचार्य को तत्काल केन्द्राध्यक्ष का आवश्यक सहयोग करने के निर्देश देते हुए जबाब तलब किया है। साथ ही
चेतावनी दी गई है कि प्रतिकूल स्थिति पाए जाने पर वरिष्ठ कार्यालय को कारवाई के लिए लिखा जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें