स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी की पहल ड्रेस की सिलाई एवं प्रेस की रेट बढाने की मांग

स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी की पहल ड्रेस की सिलाई एवं प्रेस की रेट बढाने की मांग

शिवपुरी-जिले के वार्ड क्रमांक-15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को एक अच्छी पहल की है ड्रेस की सिलाई एवं प्रेस की रेट बढाने की मांग क्षेत्रीय सांसद केपी यादव से की है पत्र में लिखा कि मेरे जिला पंचायत क्षेत्र भृमण के दौरान सिलाई सेन्टरों का निरिक्षण करने के दौरान बहनों ने सिलाई एवं प्रेस की रेट बढाने की बात कही जो सही है। आज के समय में मंहगाई बहुत है। बहनों को स्कूल ड्रेस सिलने का सबकुछ उपलब्ध करा रहे है। फिर भी रेट बहुत कम है। यदि माननीय आपकी और देश के यजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कृपा इन बहिनों पर होगी तो इनको अच्छा लगेगा वैसे तो रोजगार न होने के कारण बहने इतने में ही सिलाई व प्रेस कर रही है। लेकिन उनकी जो माँग है। वह जायज है। क्योंकि आज हम बाजार में यदि एक जोडी प्रेस कराते है तो हमको 10 रूपया प्रति कपडा देना होता है। यहां तो बहिनों को मात्र 1 रूपया प्रति कपडा प्रेस का मिल रहा है। जो बहुत कम है। एवं सिलाई 25 रूपया प्रति जोडी पर कर रही है। जब की बाजार में 1 जोडी कपडे कि सिलाई 400 से 500 रूपया ली जाती है। रोजगार न होने के कारण बहिनें चुपचाप आपने जीवन यापन के लिये स्कूल के छात्र-छात्राओं की ड्रेस के कपडे सिलाई कर रही है। और अपना जीवन यापन कर रही है। जो मांग उन्होने की है। मांग को अति शीघ्र माननीय यजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष रखे समस्त भारतवर्ष की बहिनों को इसका लाभ दिलवाने की कृपा करें तो आपकी अति कृपा होगी। स्व. सहायता समूह की बहिने मोदी जी के साथ हमेशा रही है एवं रहेंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें