भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड लोन कंपनी का फील्ड ऑफिसर 3.71 लाख रुपए लेकर गायब

भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड लोन कंपनी का फील्ड ऑफिसर 3.71 लाख रुपए लेकर गायब

शिवपुरी | लोन बांटने वाली कंपनी भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की शिवपुरी ब्रांच का फील्ड ऑफिसर, समूहों की महिलाओं की किश्त व प्री-पेमेंट लेकर गायब हो गया है। लोन कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने फील्ड ऑफिसर के खिलाफ 3.71 लाख की धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कराया है। फिजीकल थाना पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है। भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड शिवपुरी के ब्रांच मैनेजर राजेंद्र सिंह ने फिजीकल थाने में अपराध
पंजीबद्ध कराय है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि कंपनी के संगम मैनेजर (फील्ड ऑफिसर) शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह लोन देने व उनकी किश्तों के कलेक्शन का कार्य करते हैं। शिवपुरी ब्रांच में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत शुभम वर्मा पुत्र सुरेशचंद्र वर्मा निवासी – ग्वालियर ने महिलाओं से उनके लोन की किश्तें लेकर ब्रांच में जमा नहीं कराई। समूह की महिला ओंसेलोनप्री-क्लोज्ड के नामपर भी ठगी फील्ड मैनेजर शुभम वर्मा ने समूह लोन की महिलाओं को उनसे प्राप्त लोन प्री-क्लोज्ड कराने की कहकर अलग-अलग महिलाओं से रुपए ऐंठ लिया। यह राशि भी बैंक में जमा नहीं कराई। इस तरह महिलाओं से भी धोखाधड़ी की है। ब्रांच मैनेजर का कहना है कि जब शुभम वर्मा के गबन का पता चला तो ऑडिट विभाग को सूचना दी। ऑडिट विभाग ने फील्ड वेरिफिकेशन किया तो 3 लाख 71 हजार 713 रु. का गबन प्रमाणित हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें