पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, एक करोड़ 25 लाख रुपये का माल जब्त,आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, एक करोड़ 25 लाख रुपये का माल जब्त,आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी / करैरा | करैरा पुलिस ने कस्बे के बीचों बीच एक मकान में चल रहे नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कर वहां से एक करोड़ 24 लाख रुपये की शराब जब्त कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की करैरा जेल के सामने नकली शराब बनाने का अवैध कारखाना संचालित है। उक्त सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जेल के सामने शंकर यादव के मकान पर पीछे की तरफ आठ व्यक्ति एक कमरे में अवैध रूप से ओपी शराब से देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वार्टर बना रहे थे। कुछ लोग क्वार्टर में शराब भर रहे
थे तथा कुछ लोग शराब के क्वाटरों को शील चिपकाकर कागज के कार्टूनों में पैक कर रहे थे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गया, जबकि पुलिस ने राजेश सिंह पुत्र मोहर सिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिण्ड सतेन्द्र लोधी पुत्र रामअवतार सिंह नरवरिया उम्र 39 साल निवासी ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिण्ड, ब्रजकिशोर पुत्र पूरन सिंह लोधी उम्र 37 साल निवासी ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिण्ड भाव सिंह पुत्र जसवन्त सिंह लोधी उम्र 44 साल ग्राम सैंथरी
थाना मेहगांव जिला भिण्ड महाजन पुत्र प्रेमनारायण लोधी उम्र 33 साल निवासी गोरवर थाना खनियाधाना जितेन्द्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पीपरी थाना बरोई जिला भिण्ड, रामजीलाल पुत्र सुम्मेर लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुहार थाना
भौंती को गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार हुए आरोपित की पहचान पंकज़ लोधी निवासी करैरा के रूप में की गई।है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना
प्रारंभ कर दी है।

पुलिस ने यह किया जब्त : पुलिस ने मौके से 25 पेटी शराब, 40 हजार होलमार्क, 50 हजार देशी मदिरा लिखे रैपर 50 हजार देशी मदिरा के क्वार्टर, 40 हजार क्वार्टर के ढक्कन, करीब 9 हजार कार्टून, 150 लीटर शराब की ओपी, एक बिना नम्बर की रिनोल्ट कम्पनी की ट्राइबर कार जब्त की है। आरोपित रामजीलाल
लोधी के गांव ग्राम मुहार में उसके कुआ पर बने मकान पर 1 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब, एक प्लास्टिक में करीबन 200
लीटर ओपी शराब, नौ कैप्सूल पानी के जिनमें करीब 135 लीटर ओपी शराब व 22 कैप्सूल आरओ पानी से भरे हुए मिले इसके अलावा एक क्वार्टर के ढक्कन पैक करने की मशीन, टैप के बंडल, थर्मामीटर व अन्य सामग्री रखी हुई मिली जिसे जब्त
किया गया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें