सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित सांसद डॉ.के.पी.यादव कराएंगे लोकसभा क्षेत्र में राम की आराधना

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित
सांसद डॉ.के.पी.यादव कराएंगे लोकसभा क्षेत्र में राम की आराधना

शिवपुरी…..अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संपूर्ण देश में हर्षोल्लास का माहौल है। देश भर में धार्मिक आयोजनों के दौर का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में सांसद डॉ.के.पी.यादव ने पहले अशोक नगर में शोभायात्रा आयोजित की। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के मठ-मंदिरों के दर्शन व सेवा कार्य कार्यकर्ताओं के साथ सांसद डॉ.के.पी.यादव ने संपन्न किया।
इसके पश्चात अब 11 फरवरी से 13 फरवरी तक सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान भजन संगीत व भजन संध्या का आयोजन क्षेत्र में किया जाएगा। त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत 12 फरवरी प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बस स्टैंड पिछोर,12 फरवरी शाम 6 बजे से 8 बजे तक माधव चौक शिवपुरी तथा त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन लक्ष्मीगंज गुना में अपराह्न 3 बजे से 6 तक आयोजित भजन संध्या में किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद डॉ.के.पी.यादव ने समस्त क्षेत्र वासियों से इस धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें