चोरी के मामले मे शिवपुरी पुलिस की तुरत कार्यवाही, पुलिस थाना पोहरी द्वारा चोरी की घटना के 24 घंटे से अंदर चोरी गया महिंद्रा ट्रेक्टर कीमती 6 लाख रुपये का वरामद किया ।


चोरी के मामले मे शिवपुरी पुलिस की तुरत कार्यवाही, पुलिस थाना पोहरी द्वारा चोरी की घटना के 24 घंटे से अंदर चोरी गया महिंद्रा ट्रेक्टर कीमती 6 लाख रुपये का वरामद किया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में चोरी तथा नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य थाना पोहरी पुलिस को दिनांक 10.02.2024 को चोरी गया मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
दिनांक 08.02.2024 को फरियादी गोपाल सिंह धाकड़ पुत्र लालाराम धाकड़ उम्र 45 साल निवासी ग्राम नोन्हेटाकलां हाल पोहरी थाना पोहरी ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के बाहर रखा महिन्द्रा कम्पनी का लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. एमपी 33 ए.डी0848 को चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पोहरी पर अप.क्र. 45/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पोहरी मनोज राजपूत द्वारा अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय कर स्टाफ को अज्ञात आरोपियों व चोरी गया मशरूका की पतारसी हेतु लगाया गया । इसी तारतम्य में दिनांक 10.02.2024 को ग्राम तिघरा थाना पनिहार जिला ग्वालियर के जंगल से चोरी गया महिन्द्रा कम्पनी का लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. एमपी 33 ए. डी0848 कीमती 6,00,000/- बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी निरी. मनोज राजपूत, उनि. रामेश्वर शर्मा, उनि. चेतन शर्मा, सउनि. दशरथ सिंह राजपूत, आर. 247 मुनेश धाकड, आर. 257 मुकेश परमार, आर. 1048 कुलदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें